केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मतांतरण को रोकने के लिए पूरे देश में कानून बनना चाहिए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हाल ही पंजाब में भी लोगों ने मतांतरण को लेकर चिंता जताई है। पूरे देश में जहां भी मतांतरण हो रहा है उसे रोकने के लिए सख्त कानून की आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो अवैध रूप से इस देश में रह रहे हैं, उन्हें निकलना ही चाहिए चाहे वह पाकिस्तान से ही क्यों न आए हो। केंद्रीय मंत्री आज 2014 के मुकदमे के सिलसिले में मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में गिरिराज सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय ‘रेल रोको आंदोलन’ किया था। इस दौरान रेलगाड़ियों के बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसी दौरान पुलिस ने इन नेताओं को हिरासत में ले लिया था। तब से ही इन नेताओं के ऊपर केस चल रहा था, जिसमें आज सभी को बेल मिल गया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ