पाकिस्तान की राजधानी में कानून-व्यवस्था की हालत कैसी बदतर है, इसका ताजा उदाहरण वहां के एक आलीशान इलाके में हुई एक घटना से सामने आया है। इस्लामाबाद में काम कर रही यूनिसेफ अधिकारी के साथ उसके आवास पर उसकी सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने ही बलात्कार करके विदेशी राजनयिकों के बीच सनसनी फैला दी है।
राजधानी इस्लामाबाद अभी पिछले दिनों हुई इस घटना से जहां पाकिस्तान सरकार सांसत में है वहीं पता चला है कि कूटनीतिक दबाव के चलते वह मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। शाहबाज सरकार की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है।हालांकि पीड़ित यूनिसेफ अधिकारी ने स्थानीय पुलिसथाने में आरोपी सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी।
पाकिस्तान में यह चर्चा आम हो चली है कि जब राजनयिक ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों खासकर महिलाओं की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। महिलाओं से दुष्कर्म और उन पर अत्याचार के मामले उस इस्लामी देश में लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी तक में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्लामाबाद में स्वीडन से आई यूनिसेफ की यह 27 वर्षीय अधिकारी गत 10 जनवरी से पाकिस्तान में काम कर रही है। अंग्रेजी दैनिक द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर में लिखा गया है कि गार्ड जबरन उसके बेडरूम में दाखिल हुआ और दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद उसने अधिकारी की गला घोंटकर हत्या करने की भी कोशिश की। बताया गया है कि आरोपी सुरक्षा गार्ड उस यूनिसेफ अधिकारी के आवास पर गत 11 मार्च से उसकी सुरक्षा में तैनात था। ताजा समाचार के अनुसार, घटना के बाद फरार हुआ आरोपी पकड़ा गया है और पुलिस उसे किसी गोपनीय जगह ले जाकर पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान में विदेश महिलाओं को दुष्कर्म का शिकार बनाया जाता रहा है। गत वर्ष भी लाहौर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रिटेन से आई एक महिला का सामूहिक बलात्कार किया गया था। उस घटना के बाद पाकिस्तान और ब्रिटेन के रिश्तों में बहुत तनाव देखने में आया था। पाकिस्तान की पुलिस उस घटना के आरोपियों को दो महीने तक तलाश करती रही थी।
बताया गया कि वह ब्रिटिश महिला अपने दो बच्चों के साथ लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी। इस बीच आरोपी उसकी कार का पीछा करने लगे। राजमार्ग पर एक सुनसान जगह उन्होंने उस महिला की कार के आगे आकर उसे रुकने को मजबूर कर दिया था। अपराधियों ने पहले उससे लूटपाट की और फिर बलात्कार किया। इतना ही नहीं, इस घटना के कुछ महीने बाद भी, पाकिस्तान मूल की एक अमेरिकी महिला का कथित बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
टिप्पणियाँ