उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद दोनों जनपदों में कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ जनपद के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
बताया जाता है कि नीलकंठ तिवारी के व्हाट्सएप पर यह धमकी दी गई है। तिवारी ने लखनऊ के मड़ियांव थाने में पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप पर सरस्वती शिशु मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें कर्नाटक में चार स्थानों पर स्थित संघ कार्यालयों का उल्लेख किया गया है।
यह धमकी विदेश के नंबर से भेजी गई है, धमकी भरा संदेश हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में लिखा गया है। धमकी में लिखा गया है कि ‘सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ. उत्तर प्रदेश 271304: आपके पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी। 8 बजे। हो सके तो विस्फोट को रोक लो।’
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में धारा 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। इस मामले की विवेचना की जा रही है। जिन स्थानों को लेकर धमकी दी गई है वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
टिप्पणियाँ