कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने आज कमजोर शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में करीब एक प्रतिशत की कमजोरी आ चुकी है। अभी तक के कारोबार में ऑटो, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बड़ी बिकवाली होती नजर आ रही है। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स सेक्टर में फिलहाल खरीदारी होती नजर आ रही है। शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 640 अंक तक लुढ़क चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 302.14 अंक की गिरावट के साथ 55,373.18 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरकर 55,133.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में बाजार में जोरदार उठापटक होती नजर आई। इस दौरान कभी बिकवाल हावी होते दिखे, तो कभी लिवाल अपना दम दिखाने की कोशिश में लगे रहे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 150 अंक उछला और फिर दोबारा 125 अंक तक लुढ़क गया। इस गिरावट के बाद एक बार फिर लिवालों ने खरीदारी तेज कर सेंसेक्स को उछालकर 55,262.69 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया।
शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जबकि लिवाली की गति धीमी पड़ती चली गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी लगातार नीचे गिरता चला गया। बीच-बीच में लिवाली का जोर बनने पर सेंसेक्स में हल्की मजबूती जरूर आती थी, लेकिन कुछ क्षण बाद ही बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स फिर से नीचे फिसल जा रहा था।
बिकवाली के दबाव में सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 643.49 अंक तक गिरकर 55,031.83 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई लिवाली के जोर से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रहा था। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 517.07 अंक की कमजोरी के साथ 55,158.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 99.95 अंक की कमजोरी के साथ 16,469.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी जोरदार उठापटक देखी गई। इस दौरान निफ्टी उछल कर 16,487.25 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई।
खरीदारों ने कई बार लिवाली करके शेयर बाजार को सहारा देने की भी कोशिश की, लेकिन लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी की गिरावट रुक नहीं सकी। लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 142.75 अंक की कमजोरी के साथ 16,426.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई के सेंसेक्स ने 302.14 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 55,378.18 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 99.95 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,469.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ