मुस्लिम देशों में भारत की आलोचना हो रही हो तो पाकिस्तानी कैसे पीछे रहते। अपने घर में खाने के भले लाले पड़े हों, लेकिन मजहबी मुद्दे उछालना और उसमें अपने का आगे दिखाना पाकिस्तान के हुक्मरानों का पुराना शगल रहा है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने दूसरे कई मुस्लिम देशों की देखा—देखी नूपुर शर्मा प्रकरण में दखल ही नहीं दिया बल्कि बाकियों से एक कदम आगे जाते हुए खुद को पैगंबर का सबसे बड़ी सिपाही तक दिखाने की कोशिश की। पैगंबर पर नूपुर की कथित विवादित टिप्पणी के संदर्भ में शरीफ यहां तक कह गए कि ‘मोदी की अगुआई में भारत में मजहबी आजादी मसली जा रही है’। आगे उन्होंने कहा कि ‘पैगंबर मोहम्मद के लिए मुस्लिम अपनी जान दे सकते हैं’।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने फिलहाल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है। उनकी टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों में भारत की आलोचना हो रही हो तो पाकिस्तानी कैसे पीछे रहते। अपने घर में खाने के भले लाले पड़े हों, लेकिन मजहबी मुद्दे उछालना और उसमें अपने का आगे दिखाना पाकिस्तान के हुक्मरानों का पुराना शगल रहा है। उक्त प्रकरण पर पड़ोसी इस्लामी देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्वीट करके कहा है कि वह ‘भाजपा नेता के बयान की निंदा करते हैं’। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत में मजहबी आजादी को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया।
अपने ट्वीट में शाहबाज ने लिखा, ‘मैं हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारत के बीजेपी नेता की दुखाने वाली बातों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमने बार-बार कहा है कि मोदी की अगुआई में भारत मजहबी आजादी को मसल रहा है, वह मुस्लिमों को सता रहा है। दुनिया को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और भारत को सख्त शब्दों में फटकारना चाहिए।’
मजहबी भावनाएं भड़काएं की गरज से प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हमारा प्यार पैगंबर मोहम्मद के लिए सबसे बढ़कर है। सभी मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के प्रेम और इज्जत के लिए अपनी जान दे सकते हैं।’
‘मैं हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारत के बीजेपी नेता की दुखाने वाली बातों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमने बार-बार कहा है कि मोदी की अगुआई में भारत मजहबी आजादी को मसल रहा है, वह मुस्लिमों को सता रहा है। दुनिया को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और भारत को सख्त शब्दों में फटकारना चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि अपमानजनक टिप्पणी करने के इस मामले में भाजपा ने नूपुर शर्मा और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया है।
उधर ओमान के ‘ग्रैंड मुफ्ती’ शेख अहमद बिन हमाद अल खलीली ने भी भाजपा के विरुद्ध बयान दिया है। उनका कहना है कि ‘भारत में सत्ता में बैठी पार्टी की आधिकारिक प्रवक्ता ने इस्लाम के दूत के विरुद्ध अक्खड़ और अश्लील टिप्पणी की है’।
टिप्पणियाँ