मेरठ में बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब के खिलाफ पुलिस प्रशासन की जांच का दायरा और बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने हाजी कुरैशी और उनके परिजनों की चार और मीट कारोबार कंपनियों में साझेदारी होने का खुलासा किया है।
हाजी याकूब कुरैशी के अवैध मीट कारखाने और अस्पताल की जांच कर रही एसआईटी के प्रभारी और सहायक पुलिस अधीक्षक सीके मीना ने बताया कि आरोपी याकूब कुरैशी की अवैध रूप से संचालित अल फहीम मीटैक्स को सील करने के बाद की गई जांच में ये पाया गया है कि उनके और परिजनों के नाम से चार और मीट कारोबार कंपनियों में साझेदारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि मेरठ जिले में अलफोजन मीटैक्स, अल कय्यूम मीटेक्स, शामली कैराना में मीम एग्रो फूड्स याकूब के पुत्र इमरान और फिरोज की हिस्सेदारी अभिलेखों में दर्ज है। इन कंपनियों की वित्त संस्थाएं जांच कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक मीना के मुताबिक पूर्व में सील की गई मीट फैक्ट्री में केवल याकूब की पत्नी शमजीदा की अग्रिम जमानत हुई है, जबकि याकूब कुरैशी उसके दोनों बेटे, प्रबंधक मोहित त्यागी सहित 17 लोग नामजद हैं और फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि याकूब कुरैशी को उनके परिजनों को चाहिए कि वो पुलिस जांच में सहयोग करते हुए आत्मसमर्पण करे। अन्यथा पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।
टिप्पणियाँ