सोतीगंज के कबाड़ बाजार के बाद अब मेरठ पुलिस ने शहर और आसपास के 18 और कबाड़ियों को अपने निशाने पर लिया है। इनमें से एक कबाड़ी शान मोहम्मद के घर को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। सोतीगंज के पचास से ज्यादा कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगाने के बाद शहर के अन्य कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी के वाहनों की कटाई के आरोप में जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर जिले के डेढ़ दर्जन कबाड़ियों की जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। पुलिस ने कबाड़ी शान मोहम्मद के घर को कुर्क कर दिया है, जिसकी कीमत करीब पचास लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक ये अठारह कबाड़ी ऐसे हैं, जोकि शहर में चोरी की कार पहुंचने से पहले ही अपने यहां सौदा कर उसे काट डालते थे। चोरी की कार बड़े कबाड़ियों तक नहीं पहुंचे इसके लिए ये छोटे कबाड़ी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे। पुलिस ने अब एक-एक करके इन अठारह कबाड़ियों की फाइल को खोलना शुरू किया है और इनकी संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ