बरेली के फतेह गंज क्षेत्र में स्मैक तस्करी में लिप्त शाहिद छोटे खान गैंग के खिलाफ शासन ने एनडीपीएस तहत शिकंजा कस दिया है। शाहिद इस समय जेल में है और उसको गिरफ्तार करते वक्त उसके पास से बीस किलो स्मैक बरामद की गई थी।
बरेली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहिद गैंग के कुल 25 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इन पर गैंगस्टर और सफेमा जैसी धाराएं लगाई गई थीं। पुलिस ने और सख्ती के लिए शासन को पत्र लिखा था, जिसको अनुमोदन मिल गया है। जानकारी के मुताबिक शासन ने पीआईटी, एनडीपीएस एक्ट इस गिरोह पर और लगा दिया है। इस एक्ट में सालभर से पहले जमानत की संभावना खत्म हो जाती है। पुलिस ने शाहिद छोटे खान के गिरोह की करीब 51 करोड़ की संपत्ति को भी पहले से ही कुर्क किया है। बरेली में स्मैक तस्करों के किसी गिरोह के खिलाफ ये अभी तक की सबसे बड़ी कारवाई है।
टिप्पणियाँ