आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए जम्मू—कश्मीर स्थित कुलगाम में तैनात एक हिन्दू बैंक कर्मचारी को गोली मार दी। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार घाटी में बैंक मैनजर के पद पर कार्यरत थे। इलाकाही देहाती बैंक के मैनेजर विजय पर सुबह आरेह इलाके में आतंकवादियों ने हमला किया। आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर है। बता दें कि घटना के बाद सुरक्षा बल इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चला रहे हैं।
https://twitter.com/KashmirPolice/status/1532247908141060096?s=20&t=2WyBcreVUk5WEGQvOD7qPw
कश्मीर ज़ोन पुलिस के अनुसार आतकंवादियों ने विजय कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। इसके बाद से पूरे इलाक़े में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। कश्मीर ज़ोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया, “आतंकवादियों ने कुलगाम ज़िले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाक़ाई देहाती बैंक के मैनेजर पर खुली फायरिंग कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए। पूरे इलाक़े को सुरक्षाकर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया है।” बता दें कि विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं।
आतंकी बना रहे हिन्दुओं को निशाना
बीते दो दिन पहले ही सांबा की रहने वाली हिन्दू शिक्षिका रजनी को कुलगाम में आतंकियों ने निशाना बनाया था। इससे पहले राहुल भट्ट नाम के एक और कश्मीरी हिन्दू की आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
टिप्पणियाँ