प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। उन्हें 8 जून को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी। नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र कांग्रेस पार्टी चलाती है।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दिल्ली के ट्रायल कोर्ट को इस बारे में शिकायत दी गई थी। इसके बाद आयकर विभाग की जांच शुरू हुई थी। नेशनल हेराल्ड मामला इक्विटी लेनदेन में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के कथित दुरुपयोग से संबंधित है। स्वामी ने अपनी शिकायत में कहा था कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के अधिग्रहण के दौरान हेराफेरी की गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह नोटिस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिया गया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए सुना है कि मैं अपराधी हूं? वे (सोनिया गांधी-राहुल गांधी) निश्चित रूप से इससे इंकार करेंगे, दस्तावेज सबूत हैं। यदि चार्जशीट दायर की जाती है तो आप इसे रद्द करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन उन्होंने जमानत मांगी है। इसका मतलब है कि वे दोषी हैं।
टिप्पणियाँ