उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज खुशी का दिन है। आज योगी जी के हाथों श्रीराम मंदिर गर्भगृह का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमारे देखते देखते प्रभु श्रीराम का मंदिर भव्य रूप लेने जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि जिस मंदिर के लिए हमने सालों संघर्ष करके प्रतीक्षा की। अब हम उसे बनता देख रहे हैं। पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया और अब सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों गर्भगृह का भूमिपूजन किया गया। सीएम धामी ने बताया कि पिछली बार जब वो अयोध्या गए थे तब उन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण के संदर्भ में जानकारी हासिल की थी। उन्होंने कहा कि मुझे ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि हम मंदिर एक हजार साल की मजबूती के हिसाब से डिजाइन कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने श्रीराम मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को किनारे कर दिया और मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन सनातन धर्म ही नहीं देश के सभी समुदाय के लिए सौभाग्य का है क्योंकि श्रीराम तो सबके हैं। इस खुशी में सभी को शामिल होना चाहिए।
टिप्पणियाँ