लखनऊ हाई कोर्ट बेंच के निर्देश पर मथुरा जिला न्यायाधीश की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मसले के सभी मामले एक ही कोर्ट में सुने जाएंगे। इसके लिए जिला अदालत ने 15 जुलाई की तारीख निश्चित की है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मसले पर अभी कई मामले मथुरा की अदालत में चल रहे हैं। लखनऊ हाई कोर्ट में अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह द्वारा दायर एक याचिका में न्यायाधीश ने सभी अर्जियों को एक ही स्थान पर सुने जाने के आदेश दिए।
जिला न्यायाधीश राजीव भारती की अदालत में अब सारी अर्जियों पर एक साथ सुनवाई करने के बारे में 15 जुलाई की तारीख निश्चित की गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इसी तरह की सुनवाई का अयोध्या मामले में आदेश हुआ था और निचली अदालत में सभी अर्जियों की एक साथ सुनवाई की गई थी।
टिप्पणियाँ