राजस्थान के ब्यावर में दहेज के लिए बीवी को प्रताड़ित करने और तीन तलाक देकर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। परेशान पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्यावर के पास राजियावास गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसका निकाह 2012 में जालौर जिले के भीनमाल निवासी मोहम्मद इरफान से हुआ था। शादी के बाद पता चला कि इरफान सट्टा लगाता है। इस गलत आदत की वजह से उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। थोड़े दिन बाद आरोपी, बीवी के साथ मारपीट करने लगा और मायके से पैसे लाने की बात कहने लगा। एक बार पीड़िता ने पैसे लाकर दिए तो कुछ दिन शांत रहा। उसके बाद फिर से पांच लाख रुपए की मांग करने लगा। बीवी ने मना किया तो आरोपी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता अपने मायके ब्यावर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस में आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद इरफान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498(ए), 406, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ