1- ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के जिम्मेदार’
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई है, उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए। भगवंत मान किस मुंह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े होंगे। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
2- सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 6 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं। गुरजाला DSP जयराम ने बताया कि एक ट्रक और एक खड़ी लॉरी के बीच टक्कर होने से हादसा हुआ है। घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
3- अर्धकुंभ को दहलाने की साजिश के केस में गुनहगारों की सजा पर फैसला आज
दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट जनवरी 2016 में हरिद्वार अर्धकुंभ को निशाना बनाने और दिल्ली एनसीआर में आईएस का नेटवर्क स्थापित करने के मामले में दोषी करार दिए जा चुके पांच गुनहगारों की सजा पर आज फैसला सुनाएगा। एडिशनल सेशंस जज प्रवीण सिंह इन दोषियों की सजा की अवधि पर फैसला सुनाएंगे।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,706 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,070 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। अभी 17,698 केस एक्टिव हैं। बता दें कि अब तक 4,31,55,749 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,26,13,440 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,24,611 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,31,57,352 पहुंच गया है।
5- गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा में यार्ड मरम्मत की वजह से सोमवार को गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन निरस्त कर दी गईं हैं। गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 31 मई को भी निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक सोमवार को गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस,गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस,बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस,अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस,कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और दरभंगा-अमृतसर वाया लखनऊ की ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में आज भी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
7- आईपीएल 2022 : गुजरात टाइटंस बनी चैंपियन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपाएल)-2022 के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल को 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह गुजरात टाइंटस की इस नई नवेली टीम ने अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
8- नेपाल विमान हादसा, पहचान में नहीं आ रहे शव
नेपाल में क्रैश हुए तारा एयरलाइन के प्लेन के मलबे की पहली तस्वीर सामने आई है। प्लेन का मलबा मुस्तांग इलाके के कोबन में मिला है। पहाड़ पर शव बिखरे शवों को इकट्ठा किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के कुछ शव पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस अवशेष इकट्ठा कर रही है। बता दें कि इस विमान ने पोखरा से रविवार सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरी थी। उसके 15 मिनट बाद ही उससे संपर्क टूट गया था। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे।
9- अमेरिका में फिर गोलीबारी, एक की मौत, सात घायल
बंदूक संस्कृति से घिरे अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर खूनखराबा हुआ है। ओक्लाहोमा में स्मृति दिवस समारोह में की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 24 मई को टेक्सास प्रांत के उवाल्डे शहर में एक स्कूल में एक छात्र ने 19 छात्रों सहित 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
10- यमन में तीन बारूदी सुरंगों में धमाके, पांच की मौत
यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह में तीन बारूदी सुरंगों में हुए धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। बताया गया है कि हाउती विद्रोहियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों में ये धमाके हुए हैं। पहला विस्फोट होदेइदाह के दक्षिणी हिस्से में हुआ। अल हाली जिले में और हेज जिले में धमाका हुआ है।
टिप्पणियाँ