यूपी के हापुड़ में एक साल जेल में रहने के बाद इसी हफ्ते पैरोल पर छूटे हसीन मियां को पुलिस ने फिर से तमंचे बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस अब आरोपी की जमानत और पैरवी करने वालों की जांच करने में लग गई है।
तमंचे और अन्य अवैध हथियार बनाने में माहिर हसीन मियां को हापुड़ पुलिस ने पंचक्की खंडहर के पास तमंचे बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है और उसके पास से 11 तमंचे, 2 अधबने तमंचे, एक रिवाल्वर और चार पौने बंदूके बरामद हुई हैं। जानकारी के अनुसार हसीन मियां जेल से 18 मई को ही पैरोल पर घर आया था और यहां छुपकर अवैध हथियार बनाने में लग गया। ये हथियार वो आठ से बीस हजार रुपए में बेचता था।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जेल से पैरोल पर इसे किसी योजना के तहत तो नहीं रिहा करवाया गया। पुलिस ने हसीन की जमानत और पैरवी करने वालों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बहरहाल इस मामले की अभी और परते भी खुलेंगी। ऐसा पुलिस के अभियान से लगता है।
टिप्पणियाँ