दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जुड़ रहे विश्वकर्मा औद्योगिक स्टेट में 6 बड़े उद्योगों को मंजूरी दे दी गई है। यूपी सरकार लखनऊ में इस बारे में उद्योगपतियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रही है।
मेरठ में विश्वकर्मा स्टेट में 150 कारखाने लगाने के लिए स्थान निर्धारित करते हुए यहां स्थल विकास का काम चल रहा है। यहां 6 बड़े उद्योग लगाने को मंजूरी दी गई है। जिला उद्योग केंद्र के आयुक्त वीके कौशल के मुताबिक नए उद्योगों को सिंगल विंडो सिस्टम से मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स का सामान, फर्टिलाइजर, कार के कल पुर्जे, प्लास्टिक बॉटल, उर्वरक आदि के अभी 6 कारखाने लग रहे हैं, जिन पर 354 करोड़ का निवेश होगा और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 5742 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।
उन्होंने बताया कि लखनऊ इन्वेस्टर मीट में उद्योगपतियों के साथ राज्य सरकार का एमओयू भी साइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुत से बड़े औद्योगिक घराने यहां उद्योग लगाने के लिए अपनी सर्वे टीम भेज चुके हैं, दिल्ली के समीप होने की वजह से यहां उद्योगों की सफलता की गारंटी स्वाभाविक रूप से मिलती है।
टिप्पणियाँ