1- लश्कर के तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया सभी आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों की पहचान की जा रही है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। बता दें बुधवार दिन में भी बारामूला में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था।
2- ‘मस्जिदें खोदेंगे शिव मिले तो हमारा, शव मिले तो तुम्हारा’
तेलंगाना में बीजेपी नेता बंदी एसकी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, ‘जहां कहीं भी मस्जिद परिसर की खुदाई की जाती है, वहां शिवलिंग मिलते हैं। मैं ओवैसी को चुनौती दे रहा हूं कि हम राज्य में सभी मस्जिदें खोदेंगे। यदि शव बरामद होते हैं तो यह आपका। यदि शिवलिंग मिलेगा तो आप इसे हमें सौंप दें। क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?’
3- पांच रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में पांच रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इनमें चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी शामिल हैं। 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेलवे स्टेशनों की परियोजना का पुनर्विकास पूरा किया जाएगा। इस परियोजना में आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
4- यूपी विधानसभा में आज पेश होगा बजट
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि नई सरकार बनने के बाद यह पहला बजट है। हम कोशिश करेंगे कि लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे। हमारी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती जा रही है।
5- कोनसीमा हिंसा: हिरासत में लिए गए 42 लोग
आंध्र प्रदेश में कोनसीमा जिले में बुधवार को स्थानीय लोगों ने बीआर अंबेडकर के नाम पर जिले का नाम बदलने का विरोध किया था, जिसमें हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 42 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक पलाराजू ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कुछ और लोगों को हिरासत में लिया जाएगा। सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई है।
6- इब्राहिम और फरहान गिरफ्तार, 5 गौवंशों को कराया मुक्त
एमपी के राजगढ़ में सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित अकोदिया ब्रिज के समीप से घेराबंदी कर बोलेरो पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में कू्ररतापूर्वक भरे पांच गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं मौके से दो आरोपी इब्राहिम और फरहान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की है।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में आज भी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
8- आईपीएलः लखनऊ को हरा क्वालीफायर-2 में पहुंची बैंगलोर
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी खिताब की ओर आगे बढ़ गई है। अब शुक्रवार को उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं लखनऊ के लिए आईपीएल का यह सीजन समाप्त हो गया है।
9- 2024 तक पटरी पर लौटेंगी विकसित देशों की अर्थव्यवस्था
कोरोना महामारी से प्रभावित दुनियाभर की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सकती है। विशेषकर वर्ष 2024 तक विकसित देशों के हालात सुधर सकते हैं। यह दावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने किया है। हालांकि विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था उम्मीद से पांच फीसदी कमतर रह सकती है।
10- ईरान में दस मंजिला इमारत गिरने से 11 की मौत
ईरान के अबादान शहर में एक दस मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ईरान सरकार ने शहर के मेयर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले गुस्साए लोगों ने उक्त मेयर को दौड़ाकर उसकी जमकर पिटाई भी की।
टिप्पणियाँ