हरिद्वार में गैंगस्टर यशपाल तोमर की 70 करोड़ की जमीन कुर्क

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार जिले में यूपी के भू-माफिया यशपाल तोमर की जमीन को डीएम के आदेश पर कुर्क कर दिया गया है। तोमर की नोएडा में जमीन के घपले मामले में उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि ये मामला यूपी का है, वहां की जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

हरिद्वार में यशपाल तोमर की 36 बीघा जमीन को कुर्क कर दिया गया है। जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपए बताई गई है, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर तहसीलदार और एसटीएफ की निगरानी में कुर्क कर दिया गया है। यशपाल तोमर को उत्तराखंड पुलिस ने ही पकड़ कर हरिद्वार जेल में रखा हुआ है। उसे यहीं की एक जमीन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से अभी तक, यूपी सरकार द्वारा यशपाल तोमर की मेरठ, बागपत और नोएडा में करीब 300 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। यशपाल तोमर पर यूपी सरकार ने गैंगस्टर लगाते हुए उसका बागपत का मकान भी बुलडोजर से गिरा दिया है।

गैंगस्टर यशपाल तोमर

गैंगस्टर यशपाल के खिलाफ दादरी पुलिस में शासन की तरफ से एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें चिटहेरा गांव की जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप है और इसमें उत्तराखंड के दो आईएएस और एक आईपीएस के परिवारजनों को आरोपी बनाया हुआ है। खबर है कि इस मामले में एक पूर्व मुख्यमत्री के परिवार के लोग और एक रिटायर आईएएस का नाम भी लिया जा रहा है।

यशपाल तोमर की जमीन मामले में उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के नाम आने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि ये मामला दूसरे राज्य का है, यूपी की जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। हम थोड़ा इंतजार कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment