जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी बलिदान

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बारामूला के किरीरि इलाके में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।

Published by
WEB DESK

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बारामूला के किरीरि इलाके में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है। ये आतंकी पिछले 3-4 महीने से इस इलाके में सक्रिय थे। उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बलिदान हो गया है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों को लेकर आज सुबह से ही कई इलाकों में नाकेबंदी की गई थी। उसके बाद गुलमर्ग के पास किरीरि क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी बलिदान हो गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है।

Share
Leave a Comment

Recent News