1– मंगलुरु के मलाली स्थित जुमा मस्जिद के आस-पास धारा 144 लागू
कर्नाटक के मंगलुरु के मलाली में स्थित जुमा मस्जिद के आसपास 500 मीटर के दायरे में पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है। साथ ही पुलिस ने मस्जिद के पास भारी पुलिस बल की तैनाती की है। जानकारी के अनुसार 26 मई की सुबह 8 बजे तक यहां धारा-144 लागू रहेगी। बता दें कि 21 अप्रैल को मस्जिद के नीचे हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन पाए जाने का दावा किया गया था। जिसके बाद से माममा बढ़ रहा है।
2- चेन्नई में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
सेन्ट्रल चेन्नई में भाजपा के अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि भाजपा के अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बालचंद्रन चिंताद्रिपेट में बदमाशों ने घेर कर गोलीमार दी। जिस समय ये हमला किया गया, तब उनका एसपीओ चाय पीने के लिए गया था।
3- महंगाई कम करने केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर दो साल के लिए कस्टम डयूटी समाप्त कर दी है। साथ ही सरकार ने कृषि और बुनियादी शुल्क और विकास सेस भी खत्म कर दिया है। जानकारी मिली है कि केन्द्र सरकार ने क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी के ऑयल के दो वित्तीय वर्ष (2022-23, 2023-24) के लिए प्रति साल 20 लाख मीट्रिक टन के आयात को ड्यूटी फ्री कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से कुछ दिन से रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचे खाने के तेलों के दाम में कमी आने की संभावना है।
4- ‘हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है कांग्रेस’
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, वह हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है।” उन्होंने यह भी लिखा, “मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि भगवान श्रीराम से आपकी क्या दुश्मनी है? हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है, फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्रीराम के खिलाफ बयान देते रहते हैं।” बता दें कि अहमदाबाद में एक ओबीसी सभा में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के बीजेपी पर टिप्पणी की थी। उसके बाद हार्दिक पटेल ने पलटवार किया है।
5- भाई की मौत के बाद शोएब सैफी भाभी का कर रहा था रेप
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाई की मौत को बाद देवर अपनी भाभी को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शोएब सैफी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके पति की 17 जनवरी 2020 को मौत हो गई थी, उसके बाद से देवर शोएब सैफी उसे डरा, धमका कर और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है।
6- पर्यटक बस पलटी, छह की मौत, 42 घायल
ओडिशा के कंधमाल और गंजाम जिले के सीमा पर कलिंग घाटी में दुर्गाप्रसाद के पास मंगलवार आधी रात बाद करीब 1ः30 बजे एक पर्यटक बस पलट गई । हादसे में छह पर्यटकों की मौत हो गई है और 42 लोग घायल हो गए। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं हैं । बस में 70 लोग सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक घायलों में 14 लोगों की हालत गंभीर है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे थे, फिलहाल कुछ दिनों से कम केस आ रहे हैं। पिछले पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,977 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। कुल पॉजिटिविटी दर 0.46% है। अभी 14,971 एक्टिव केस हैं।
8- आईपीएल : राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस
इंडियन प्रीमियर लीग की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में फाइनल में जगह बना ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर के तीन लगातार छक्कों की मदद से राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ गुजरात फाइनल में पहुंच गई है।
9- अमेरिका के टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी, 21 की मौत
अमेरिका में दक्षिण टेक्सास के उवाल्डे स्थित राब एलीमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों और दो अन्य की मौत हो गई। हमलावर शूटर सल्वाडोर की उम्र 18 साल बताई जा रही है। वह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा जा चुका है। यह जानकारी टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने दी।
10- मेक्सिको में बंदूकधारियों का होटल में हमला, 11 की मौत
मैक्सिको के सेलाया शहर के एक होटल में दर्जनभर से अधिक बंदूकधारियों ने फायरिंग कर 11 लोगों की हत्या कर दी। गुआनाजुआतो राज्य के सेलाया के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, दो बार में हुई फायरिंग में सात महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थों के दो तस्कर गुटों के बीच जारी प्रतिद्वंद्विता और गुआनाजुआतो राज्य में नियंत्रण को लेकर जारी संघर्ष के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
टिप्पणियाँ