श्रीनगर के सौरा अंतर्गत अंचार इलाके में मंगलवार शाम आतंकियों के हमले में पुलिस का एक जवान बलिदान हो गया, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बलिदानी की पहचान सैफुल्लाह कादरी निवासी मलिक साहिब के रूप में हुई है।
सैफुल्लाह कादरी बेटी के साथ अंचार इलाके में बाजार से गुजर रहे थे कि अचानक आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल कादरी और उनकी बेटी को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है।
सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया है। क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी की जांच कर आतंकियों की पहचान करने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हमले में घायल पुलिस के जवान और उसकी बेटी पर बहुत ही नजदीक से गोलियां चलाई हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सौरा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घिनौने हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बलिदानी पुलिसकर्मी एसजीसीटी सैफुल्ला कादरी को सलाम करता हूं।
पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल
कुलगाम जिले के यारीपोरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त नाका पार्टी पर मंगलवार रात आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया। इस हमले में तीन स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के यारीपोरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। आतंकियों का निशाना चूक गया और नाके के समीप गिरकर ग्रेनेड जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसकी चपेट में आने से मौके से गुजर रहे तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हमले के तुरंत बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ