प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी क्वॉड शिखर सम्मेलन में शामिल होने जापान गए हुए हैं। सोशल मीडिया पर वहां की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें सीढ़ी से उतरते हुए पीएम मोदी आगे चल रहे हैं, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत बाकी देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उनके पीछे चल रहे हैं।
वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के पीछे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा है। फिर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज हैं। वहीं, इनके अलावा अन्य कई अधिकारी पीछे चल रहे हैं। लोग इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही यूजर पीएम मोदी की तारीफ भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/smritiirani/status/1528942068688887808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1528942068688887808%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fworld%2Fasia-news%2Fpm-narendra-modi-quad-viral-photos-modi-infront-of-world-leaders-joe-biden-in-quad-summit-au133-1249444.html
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानसेवक ( प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी) रास्ता जानते हैं, उस रास्ते पर चलते हैं और रास्ता दिखाते हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने लिखा, ‘विश्व गुरु भारत…आगे से नेतृत्व करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।’ वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा, ‘लीडिंग द वर्ल्ड, हजार शब्दों के बराबर एक तस्वीर।’
https://twitter.com/byadavbjp/status/1528954738619711488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1528954738619711488%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fworld%2Fasia-news%2Fpm-narendra-modi-quad-viral-photos-modi-infront-of-world-leaders-joe-biden-in-quad-summit-au133-1249444.html
बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह ने लिखा, ‘वो कहते थे हजारों जवाबों के अच्छी मेरी खामोशी, पर हम कहते हैं कि हमारी एक तस्वीर ही हर सवाल का जवाब है।’ विधायक के इस पोस्ट पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला…’ एक अन्य यूगर ने लिखा, ‘जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति को पीछे लाइन में कर दिया, दुनिया में वो सिर्फ मोदी जी है, आज तो मेरा सीना भी 56 इंच का हो गया।’
https://www.facebook.com/DivyarajSinghRewa/posts/556465442505068?__cft__[0]=AZUfLm7bp8aBJYgXJEHh2bmIU8HQX_zgCbEvzHtLyt8XUylBZkphtmwvCWB0GF37DZ2KamujdeDMuJ6x8OfHZjJSx9weUKGR2pbIF_QYFoqCedgobYpcWFwlFApHNcsXSg3MKhhLLJ4hAUh9EqWdiZgp&__tn__=%2CO%2CP-R
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी जैसे ही जापान पहुंचे थे, वहां उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया था। मोदी-मोदी के नारे लगे थे, लोग कह रहे थे कि आएगा तो मोदी ही। स्वागत का वह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
टिप्पणियाँ