1- मौलाना पर नाबालिग से रेप का आरोप
गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र की एक महिला की तहरीर एवं न्यायालय के आदेश पर मऊ जनपद की घोसी कोतवाली पुलिस ने करीमुद्दीनपुर निवासी मौलाना हमीदुल हक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इनके खिलाफ धारा 376D, 506,3(2)v दलित उत्पीड़न, 5/6पॉस्को अधिनियम 2012 पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। पीड़िता ने बताया कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं होने पर किसी ने मौलाना हमीदुल हक के पास ले जाने को कहा था, जहां बेटी को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ ज्यादिती की गई। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
2- दो आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। IGP कश्मीर ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/TRF के 2 स्थानीय हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और 1 साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। मामला दर्ज़ किया गया। जांच चल रही है।
3- दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर और देश के कई राज्यों में सोमवार सुबह आंधी के साथ हुई तेज बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली की वेबसाइट के मुताबिक खराब मौसम से सुबह करीब 9 बजे तक 40 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर सकीं। साथ दिल्ली आने वाली 18 फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं। दो फ्लाइट्स को निरस्त कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के ट्वीट में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वो अपनी फ्लाइट के बारे में संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहें।
4- सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से जम्मू कश्मीर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार 16 मजदूरों में से 8 की मौत हो गई है। 5 घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने के बाद लालगढ़ थाने की टीम राहत एव बचाव कार्य में जुट गई है।
5- दो कारों की टक्कर में 6 की मौत
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल-पंढरपुर हाईवे पर सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि पेनुर गांव के पास दो कारों की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
6- डब्ल्यूएचओ ने भारत की 10 लाख आशा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और कोरोना काल में महामारी पर लगाम लगाने के अथक प्रयासों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को भारत की 10 लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। ये आशा कार्यकर्ता भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं और ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की प्रथम इकाई हैं।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से राहत मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 2,022 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,099 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि 46 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। फिलहाल अभी देश में 14,832 एक्टिव केस हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.69% है।
8- पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, आज भी दाम स्थिर
महंगाई की मार झेल रही जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। रविवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है। फिलहाल आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
9- आईपीएल : पंजाब ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आखरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने आठ विकेट पर 157 रन बनाए और पंजाब को 158 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ 22 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी की बदौलत 29 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
10- चीन के बीजिंग में कई हिस्सों में लॉकडाउन
चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते बीजिंग के कुछ हिस्सों में रविवार को फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। फिलहाल चीन के कई शहरों में महामारी का प्रकोप जारी है। चीन के हेजियान में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने चाओयांग, फेंगताई, शुनी और फंगशान जिलों के साथ-साथ हैडियन जिले में तालाबंदी कर दी है।
टिप्पणियाँ