राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया समाज में केवल सूचना पहुंचाने तक सीमित न रहे, अपितु समाज को सही दिशा में सोचने के लिए भी प्रेरित करे।
गत दिनों शिमला में पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया समाज में केवल सूचना पहुंचाने तक सीमित न रहे, अपितु समाज को सही दिशा में सोचने के लिए भी प्रेरित करे। समाज के हित में क्या है, वह भी समाज को दिया जाना चाहिए। जो बिकता है हम वही देंगे, ऐसा सोचना ठीक नहीं है। उन्होंने नकारात्मक पत्रकारिता की जगह सकारात्मक पत्रकारिता पर बल देते हुए कहा कि भारतीय पत्रकारिता का मूल सिद्धांत सकारात्मकता ही रहा है।
वर्तमान समय में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद के आदर्शों को अपनाना आवश्यक है, क्योंकि उन्होंने सूचना का आदान- प्रदान जनकल्याण के लिए किया था। उन्होंने कहा कि समाज से बुराई का अंत हो, समाज में व्याप्त कटुता समाप्त हो और सर्वजन हिताय समाचार लिखे जाएं, यही आदर्श पत्रकारिता का अन्तिम उद्देश्य होना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने कहा कि पत्रकार वर्ग को आज देवर्षि नारद से संदेश लेकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष सूचना एवं जन संपर्क विभाग के पूर्व निदेशक बीडी शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है, जिसमें ध्येय की जगह व्यापार शामिल हुआ है, जो चिंता का विषय है। इस अवसर पर पत्रकार कुलदीप शर्मा, काकू चौहान, आशा डोगरा तथा प्रदीप कुमार को सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ