अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रुबीना खानम ने अब देश में सबसे चर्चित मुद्दे ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल रुबीना ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर यह साबित हो जाता है कि ज्ञानवापी एक मस्जिद नहीं बल्कि प्राचीन काल में मंदिर थी तो मुस्लिम समुदाय को उस जमीं को हिन्दू भाइयों को दे देना चाहिए।
रुबीना ने कहा, ‘मैं मानती हूं इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्म गुरु, उलेमा को जमीन हिंदू पक्ष को वापस दे देनी चाहिए। हमारे मुस्लिम समाज को, उलेमाओं को, धर्म गुरुओं को समझनी चाहिए कि किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर, किसी भी छीनी हुई जमीन पर बल पूर्वक कब्जा किया गया है तो हमारे इस्लाम में वहां पर नमाज पढ़ना हराम है। इसलिए अगर यह बात साबित होती है तो जमीन को हिंदू पक्ष को वापस कर दें।’
बता दें कि सपा नेता रुबीना खानम ने इससे पहले हिजाब विवाद पर विवादित ब्यान देते हुए कहा था कि अगर कोई हमारे हिजाब पर हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। दूसरा बयान रुबीना ने लाउडस्पीकर को लेकर कहा था कि मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश ना करें, अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगे। इस पर रुबीना के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट से भी की अपील
सपा नेता रुबीना खानम ने ज्ञानवापी मस्जिद और मंदिर विवाद के मसले पर भारत सरकार से भी हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के जरिये इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। अगर दावा सही निकलता है तो यह जगह हिन्दू पक्ष को जानी चाहिए। अगर वहां पर मंदिर होने का दावा गलत निकलता है तो हिन्दू पक्ष को भी शांति से अपना दावा छोड़ना होगा। फिर इसे मस्जिद ही रहने दिया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ