1- ज्ञानवापी की तरह जामा मस्जिद पर सर्वे की मांग
ज्ञानवापी की तरह दिल्ली की जामा मस्जिद के भी सर्वे कराने की मांग उठने लगी है। हिंदू महासभा और यूनाईटेड हिंदू फ्रंट समेत अन्य हिंदू संगठनों ने मंदिर के ऊपर जामा मस्जिद बने होने का दावा किया है। इसके साथ ही उस पर हमला हक जताते हुए हिंदू संगठन कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। कोर्ट में मांग की जाएगी की वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तरह इसका भी सर्वे कराया जाए। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के दूसरे धड़े के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि जामा मस्जिद के नीचे औरंगजेब ने सैकड़ों हजारों देवी-देवताओं की मूर्तियों को दबाकर यह मस्जिद बनाई है।
2- ‘कुतुबमीनार नहीं, यह सूर्य स्तंभ है’
दिल्ली स्थित कुतुबमीनार को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक धर्मवीर शर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यह कुतुबमीनार नहीं, बल्कि यह एक सूर्य स्तंभ है। उन्होंने कहा कि मीनार एक वेधशाला है, जिसमें नक्षत्रों की गणना की जाती थी। 27 नक्षत्रों की गणना के लिए इस स्तंभ में दूरबीन वाले 27 स्थान भी हैं। धर्मवीर शर्मा का यह भी कहा कि स्तंभ की तीसरी मंजिल पर सूर्य स्तंभ के बारे में जिक्र भी है। इस प्रकार से उन्होंने करीब 20 तर्क दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि इसका निर्माण सम्राट विक्रमादित्य ने कराया था।
3- मदरसों को किया गया अनुदान सूची से बाहर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने मदरसों को अनुदान सूची से बाहर करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। 17 मई को हुई कैबिनेट में मदरसों को अनुदान सूची से बाहर करने का फैसला किया गया है।
4- कार्ति पी चिदंबरम के करीबी भास्कर रमन गिरफ्तार
सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के करीबी भास्कर रमन को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को सीबीआई ने चिदंबरम के देशभर में करीब सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापे के बाद यह पहली गिरफ्तारी है। बता दें कि यह मामला पैसे लेकर वीजा दिलाने का है। बताया जा रहा है कि 2011 में एक कंपनी से 50 लाख रुपए लेकर चीनी विशेषज्ञों के बुलाने के लिए वीजा दिलाया गया था। इसमें चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी फंसे हुए हैं।
5-कुणाल कामरा पर वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप, NCPCR ने ट्विटर को किया तलब
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट जमा नहीं करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने को ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया है। कुणाल कामरा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो से ‘छेड़छाड़’ करके पोस्ट करने का आरोप है, जो उनके जर्मनी यात्रा का था। इस पर एनसीपीसीआर ने कुणाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उस कार्रवाई के रिपोर्ट के साथ ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया को पेश होने को कहा है।
6- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका की संसद को किया संबोधित
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को उसके घर से इतनी दूर पहचाना जा रहा है। भारतीय संविधान में वंचित वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अंबेडकर ने प्रगतिशील विचार पेश किए। डॉ. अंबेडकर ने असमानता को दूर करने की दिशा में काम करने के लिए लोगों को शिक्षित एवं प्रेरित किया। राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।
7- ‘ग्रोथ के इंजन हैं शहर, इन्हें बनाएंगे सर्व-सुविधायुक्त’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारे शहर ग्रोथ के इंजन हैं। इन्हें सर्व-सुविधायुक्त बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शहरों के विकास के जो पांच मंत्र दिए हैं, मध्यप्रदेश तेजी से उनका क्रियान्वयन करेगा। इनमें शहरों को राज्य का चेहरा बनाते हुए नागरिकों के जीवन को आसान बनाएंगे, प्रत्येक नगरवासी को गुणवत्तापूर्ण जीवन, निर्धन वर्ग को असमानताओं से मुक्त कर लाभान्वित करने और आत्म-सम्मान के साथ जीने की सुविधा देने का मंत्र शामिल है।
8- केदारनाथ यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बिजली, हवाओं के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
9- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले अभी लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले पिछले 24 घंटे में 1,829 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,549 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है। अभी 15,647 मामले सक्रिय हैं। बता दें कि अब तक 4,31,27,199 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,87,259 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, 5,24,293 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,91,65,00,770 पहुंच गया है।
10- राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की श्वेत वर्चस्व के ‘ज़हर’ की निंदा
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बफ़ेलो, न्यूयॉर्क में 10 अश्वेत लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए नस्लवादी षड्यंत्र के सिद्धांतों को फैलाने के लिए श्वेत वर्चस्ववादियों, मीडिया, इंटरनेट और राजनीति की निंदा की है। मंगलवार को बाइडेन ने कहा कि यहां जो हुआ वह सीधे तौर पर आतंकवाद, आतंकवाद, घरेलू आतंकवाद है।18 वर्षीय श्वेत किशोर पेटन गेंड्रोन पर अर्ध-स्वचालित राइफल से मुख्य रूप से अफ्रीकी-अमेरिकी पड़ोस बफ़ेलो में फायरिंग करने का आरोप है। अधिकारियों का कहना है कि उसने शनिवार को टॉप्स फ्रेंडली मार्केट में “नस्लीय प्रेरित हिंसक उग्रवाद” का काम करते हुए 13 लोगों को गोली मार दी। गेंड्रोन को फर्स्ट-डिग्री मर्डर के आरोप में बिना जमानत के जेल में डाल दिया गया है।
टिप्पणियाँ