राजगढ़ : अवैध हथियार के साथ अबरार खान गिरफ्तार, पूछताछ जारी

राजगढ़ में जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपराध घटित करने की नीयत से माचलपुर नाका पर लगे पेड़ के नीचे खड़े युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है।

Published by
WEB DESK

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपराध घटित करने की नीयत से माचलपुर नाका पर लगे पेड़ के नीचे खड़े युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया, जिसकी कीमत पांच हजार 200 रुपए है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। थानाप्रभारी प्रभात गौड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात माचलपुर नाका पर लगे बड़ के पेड़ के समीप से अबरार (22) पुत्र मुस्तकीम खान निवासी मंत्री कॉलोनी बड़ोद जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है, जिसकी कीमत 5200 रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment