हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी पर चाकू और लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. इस हमले में सत्यम तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने बताया कि वह अब हालत खतरे से बाहर है. बता दें कि सत्यम तिवारी के पिता कमलेश तिवारी की आतंकवादियों ने लखनऊ में हत्या कर दी थी.
उल्लेखनीय है कि सत्यम तिवारी किराने की दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे थे. वहां पर सत्यम तिवारी का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. सत्यम पर लाठी और चाकुओं से हमला किया गया. हमले में सत्यम तिवारी के सिर पर चोट आई और काफी खून बहने के कारण कपड़े खून में लथपथ हो गए. स्थानीय लोगों ने सत्यम को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया. जहां कुछ देर के इलाज के बाद सत्यम तिवारी को घर जाने दिया गया
बता दें कि हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पैगम्बर के खिलाफ टिप्पणी करने पर की गई थी. लखनऊ के खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में 18 अक्टूबर 2019 को दिन में दो युवक कमलेश तिवारी से मिलने पहुंचे. वे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे. कमलेश तिवारी को पहले गोली मारी गई. जब गोली नहीं चली तो गला रेत कर हत्या की गई. घटना के बाद अभियुक्त फरार हो गए. इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था.
उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी ने वर्ष 2015 में पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसे कुछ कट्टरपंथी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर पाए थे. उसी का बदला लेने के लिए उनकी हत्या का षड्यंत्र रचा गया था. कमलेश तिवारी की हत्या के लिए वर्ष 2017 में दो आतंकी भी लगे हुए थे. मगर वो वो हत्या करने में असफल हो गए थे. यह मामला तब खुला था जब गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दोनों एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे. इन दोनों को कमलेश तिवारी का वीडियो दिखा कर ,बताया गया था कि इस आदमी को खत्म कर देना है.
Leave a Comment