श्री हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रोजाना 5 हजार श्रद्धालुओं को ही आने की अनुमति देने का फैसला लिया है। गुरुद्वारे का द्वार 22 मई को खुलने जा रहा है। गुरुद्वारे के प्रबंधक नरेंद जीत सिंह बिंद्रा ने बयान जारी करके कहा है कि श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आने वाली संगत को उत्तराखंड पर्यटन विभाग के उत्तराखंड टूरिस्ट केयर पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रपत्र दिखाकर ही उन्हें गोविंद घाट से पैदल मार्ग तय करने दिया जाएगा।
प्रबंधक नरेंद जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं को घर से निकलने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले लेना चाहिए कि वो पहाड़ पर पैदल चढ़ाई कर सकते हैं या नहीं। ये सुनिश्चित करने के बाद ही वो यात्रा करें। उन्होंने बताया कि हाई एटीट्यूड की वजह से गुरु घर में ऑक्सीजन की कमी रहती है, लिहाजा दिन में 12 बजे के बाद वहां रुकना सम्भव नहीं है। इसलिए हम श्रद्धालुओं को 6 किमी नीचे गोविंद धाम पड़ाव में भेज देते हैं।
प्रबंधक बिंद्रा ने कहा कि हमने 5000 यात्रियों को ही गुरुद्वारा जाने की अनुमति दी है क्योंकि इससे ज्यादा की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि चारधाम में इस वक्त ज्यादा भीड़ उमड़ रही है, लिहाजा श्रद्धालु थोड़ा धैर्य रख कर यात्रा करें।
टिप्पणियाँ