गत दिनों सीवान में विद्या भारती की इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार से संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्घाटन लोक शिक्षा समिति के अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, विभाग निरीक्षक फणींद्र कुमार झा और प्रधानाचार्य कुमार विजय रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि देश की शिक्षा प्रणाली और शिक्षा दर्शन संपूर्ण विश्व में सबसे प्राचीन है। प्राचीन समय में भारतीय शिक्षा तंत्र इतना मजबूत था कि इसकी ख्याति पूरे विश्व में फैली हुई थी।
18वीं शताब्दी में भारत में शिक्षित जनसंख्या का प्रतिशत पूरे विश्व में सर्वाधिक 97 प्रतिशत था, किंतु अब इसका स्तर घटता जा रहा है। वर्तमान शिक्षा पद्धति की कमियों को हमें दूर करके भारत को पुन: विश्व गुरु बनाना है।
टिप्पणियाँ