उत्तर प्रदेश में एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे सरकारी कर्मचारियों का अब तबादला होगा। सूबे की योगी सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को बड़ा फेसला लिया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस बारे में सभी विभागों को शासनादेश भी जारी कर दिया।
मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि समूह ‘ग’ के कर्मचारियों का पटल परिवर्तन और फील्ड में तैनात सरकारी कर्मचारियों का क्षेत्र परिवर्तन हर तीन साल के बाद प्रतिवर्ष 30 जून तक अनिवार्य रूप से कर दिया जाये।
शासनादेश की प्रतियां शासन के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को भेजी गई हैं। सभी को निर्देशित किया गया है कि 30 जून तक समूह ग के कर्मियों के स्थान परिवर्तन कर शासन को इस बात का प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके अधीन तीन वर्ष से अधिक समय से कोई भी कार्मिक एक ही पटल व क्षेत्र में तैनात नहीं है।
Leave a Comment