शादीशुदा होने के बाद भी मैट्रिमोनियल साइट पर खुद का प्रोफाइल बनाकर बीएमडब्ल्यू कार के साथ ऑनलाइन फोटो डालकर 100 से ज्यादा लड़कियों से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को साउथ दिल्ली की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने एम्स की महिला डॉक्टर को भी झांसे में लेकर अपनी ठगी का शिकार बनाया था।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान 35 वर्षीय फरहान तासीर के रूप में हुए है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, चार सिम, 9 एटीएम कार्ड, महंगी घड़ी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने आरोपित की बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त कर ली है। दिल्ली पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी दिल्ली साउथ बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि इसी वर्ष गत मार्च माह में एम्स में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में पीड़ित डॉक्टर ने बताया था कि खुद को सिंगल बताने वाले एक शख्स के साथ उसकी मुलाकात जीवनसाथी डॉट कॉम पोर्टल के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई और बातचीत आगे बढ़ने लगी। दावा है कि उस शख्स ने महिला डॉक्टर को शादी करने का झांसा दिया और फिर बाद में बड़ी बिजनेस डील करने की बात बताकर उनसे समय-समय रुपये की डिमांड कर करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस शिकायत पर पुलिस टीम ने केस की जांच शुरू की।
जीवनसाथी डॉट कॉम से मिला सुराग
पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो जीवनसाथी डॉट कॉम से आरोपित के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही बैंक खाते व अन्य दूसरे पोर्टल की मदद से भी आरोपित को ट्रेस करने की कोशिश हुई। जांच में पता चला कि आरोपित ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपनी कई प्रोफाइल आईडी बना रखी है, जिसकी मदद से वह देशभर की कई लड़कियों से बातचीत करता था। वह खुद को सिंगल बताता था और साथ ही वह यह भी बताता था कि उसके परिवार में कोई नहीं है। पुलिस ने आरोपित को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर लिया और आखिरकार उसे दबोच लिया।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह लड़कियों से सम्पर्क में आने के बाद खास तौर से बीएमडब्ल्यू कार में मिलता था, ताकि लड़कियों को आसानी से झांसे में लिया जा सके। वह अलग-अलग शहरों में सफर कर लड़कियों से ठगी करता था। अपनी प्रोफाइल में वह खुद को बड़ा बिजनेस मैन बताता था, जिसकी सालाना इनकम 30-40 लाख रुपये है। आरोपित शादीशुदा है और उसकी बेटी भी है।
Leave a Comment