शासन ने बुधवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को पद से हटा दिया है। विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते पुलिस महानिदेशक को हटाया गया है। डीजीपी पद से मुक्त करते हुए उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। वे 1987 बैच के आईपीएस हैं।
मुकुल गोयल मूलरूप से मुजफ्फरनगर (वर्तमान शामली) के रहने वाले हैं। उनका जन्म 22 फरवरी 1964 को शामली में हुआ था। आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल की प्रारंभिक शिक्षा शामली में हुई। उसके बाद हाई स्कूल बिहार के धनबाद से की और उच्च शिक्षा दिल्ली से की। इसके अलावा मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं।
टिप्पणियाँ