देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले के बाद अब चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हरिद्वार से भी शुरू कर दी गई है। निजी कंपनी के 16 सीटर एमई 17 हेलीकॉप्टर को इस सेवा में लगाया गया है। पिलीग्राम एविएशन कंपनी के कैप्टन पीके छाबरी के अनुसार जॉलीग्रांड एयरपोर्ट पर उतरने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अब श्यामपुर में हैलीड्रोम से चारधाम की यात्रा सुनिश्चित की गई है। ये हवाई यात्रा शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक बदरी-केदार के लिए एक लाख, 15 हजार रुपए प्रति यात्री का टिकट रखा गया है, जिसमें रहना, खाना आदि सब शामिल है। अभी तक तीर्थयात्रियों को जॉलीग्रांड एयरपोर्ट से देहरादून सहस्त्र धारा एयरपोर्ट जाना पड़ता था। अब उन्हें एयरपोर्ट के पास ही ये सुविधा मिल जाएगी। अभी ये यात्रा बदरी-केदार धाम के लिए ही शुरू हुई है और कुछ समय बाद इसमें यमुनोत्री, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब भी शामिल हो जाएंगे।
उत्तराखंड और भारत सरकार पहाड़ों पर हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए हर सप्ताह समीक्षा कर रही है। नए-नए हेली ड्रोम केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ