चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सीएम सुबह अपने निवास स्थान खटीमा से चम्पावत के लिए एक काफिले के साथ निकले थे। उनकी पत्नी ने उन्हें विजय श्री की शुभकामना का तिलक लगाकर विदा किया।
मुख्यमंत्री धामी के नामांकन के समर्थन में आज पूरा मंत्रिमण्डल और विधायक चम्पावत में मौजूद रहे। सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सांसद अजय टम्टा भी नामांकन के अवसर पर आयोजित रोड-शो में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री आज सुबह अपने परिवार की शुभकामनाएं लेकर घर से निकले। उनकी पत्नी ने उन्हें तिलक लगाया और मां ने आशीर्वाद दिया। सीएम धामी इसके बाद अपनी कुलदेवी के मंदिर गए और पूजा कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ नामांकन कार्यालय तक उनके प्रस्तावक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी गए।
जनता से समर्थन मांगते हुए सीएम धामी ने कहा कि मुझे आपने बुलाया है, साथ ही मां शारदा, मां पूर्णागिरी ने भी बुलाया है। मुझे इस राज्य और देश की सेवा करने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। आपके साथ से ही राज्य की सेवा हो सकेगी। सीएम ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि इस सीमांत क्षेत्र की समस्याएं बहुत हैं और मैं इनसे परिचित भी हूं, सबका समाधान किया जाएगा। सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले और चुनाव संयोजक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पहली बार हमें मुख्यमंत्री को सीधे चुनने का अवसर मिल रहा है, हमारी समस्याओं के समाधान का ये अवसर मिल रहा है।
इससे पूर्व सीएम धामी का खटीमा, बनबसा, टनकपुर और मार्ग पर अनेक स्थानों पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कुमाऊंनी छोलिया नृत्य करते लोगों ने और महिलाओं ने सीएम को जीत की शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ