1- दाऊद इब्राहिम के गुर्गों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में करीब 20 ठिकानों पर छापा मारा है। यह छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर की गई है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम , डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। गृह मंत्रालय के मुताबिक डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और भारत में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
2- पश्चिम बंगाल के बहरमपुर में बम विस्फोट
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में पांच नंबर वार्ड के राजगंज मोड़ इलाके में रविवार रात अचानक बम विस्फोट हुआ। रात को अचानक हुए विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई।
प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सॉकेट बम था। विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज देखकर भी ऐसा ही लगता है। यह बम इलाके में कैसे, क्यों और किन लोगों के जरिये लाया गया, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बहरमपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
3- दो दिवसीय असम दौरे पर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार मध्य रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष विमान से गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, मंत्री पीयूष हजारिका समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया। अमित शाह दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे हैं। शाह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
4– मुख्यमंत्री शिवराज ने किया लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों के चेहरों पर मुस्कान आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है। आज मेरी जिंदगी सफल हो गई और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। प्रदेश में आज 42 लाख 14 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं। मुख्यमंत्री चौहान रविवार शाम को भोपाल के लाल परेड मैदान पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहीं।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,207 नए मामले सामने आए है। वहीं, इस दौरान 3,410 लोग ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 20,403 एक्टिव केस हैं। इधर ओडिशा के रायगडा ज़िले में 64 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ज़िला अधिकारी सरोज कुमार मिश्रा ने बताया, “बच्चों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं इसलिए पुन: जांच के लिए हम उनके सैंपल राज्य मुख्यालय भेज रहे हैं। बच्चों को आइसोलेट किया गया है।”
6- अगले 24 घंटे में ओडिशा समुद्र तट तक पहुंच सकता है तूफान असानी
बंगाल की खाड़ी से उठा असानी चक्रवात अब कभी भी तेज तूफान में बदल सकता है। चक्रवात के अगले 24 घंटे में ओडिशा समुद्र तट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात का असर आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में पड़ सकता है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि चक्रवात ‘असनी’ वर्तमान में दक्षिण पूर्व अंडमान में है जो उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। 10 मई तक उसी दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है। बाद में यह विशेष रूप से ओडिशा के समानांतर आगे बढ़ेगा। 11 मई शाम तक पुरी के दक्षिण में पहुंचेगा।
7- आईपीएलः चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से दी मात
मुम्बई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 55वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 91 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई।
8- यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो
यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यूक्रेन को समर्थन देने के लिए रविवार को अचानक कीव पहुंचे। जिल बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की पत्नियों की यह मुलाकात शरणार्थियों के बच्चों के लिए पश्चिमी यूक्रेन के ऊझोरोड शहर में बने स्कूल में हुई।
9- यूक्रेन के समर्थन में जी-7 देश
यूक्रेन पर हमले की निंदा करते हुए रूस के विरोध में और यूक्रेन के समर्थन में जी-7 देशों के नेताओं ने रूस से तेल के आयात को चरणबद्ध तरीके से रोकने का रविवार को संकल्प लिया। जी-7 समूह के नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया।
10- इमरान खान पर होगी कानूनी कार्रवाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि एबटाबाद की एक जनसभा में राष्ट्रविरोधी भाषण देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहबाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को ‘गृहयुद्ध’ की ओर धकेला है। उनके ‘नापाक मंसूबों’ को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। शहबाज का यह बयान सैन्य प्रवक्ता के उस वक्तव्य के बाद आया है जिसमें राजनेताओं, पत्रकारों और विश्लेषकों को देश के राजनीतिक मामलों में पाकिस्तान की सेना और उसके नेतृत्व को घसीटने के खिलाफ चेतावनी दी गई है।
टिप्पणियाँ