दिल्ली और मेरठ के बीच चल रहे रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। 25 जुलाई को इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा और हर छह महीने 20 किमी पटरी ट्रेन के लिए खोली जाएगी।
जानकारी के अनुसार गुजरात के सांवली कारखाने से रैपिड ट्रेन की पहली खेप रेल मंत्रालय के जरिये एल्सटॉम कंपनी को मिल जाएगी। ये ट्रेन सीधे दुहाई स्टेशन पर आएगी और 25 जुलाई को इसका ट्रायल शुरू होगा। पहले चरण में 17 किमी दुहाई से साहिबाबाद के लिए परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद हर छह माह में 20 किमी पटरी को खोला जाएगा। सांवली कारखाने से 210 कोच जो कि 40 सेट में लगने हैं, तैयार हो रहे हैं। अक्टूबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा किया जाना है। दुहाई से मेरठ तक इस पर काम चल रहा है और 2024 तक इसे विस्तार देकर मोदीपुरम तक लाया जाएगा।
एनसीआर में प्रदूषण और यातायात का भार कम करने के लिए मेरठ से दिल्ली तक रैपिड ट्रेन के प्रोजेक्ट को शुरू करवाया गया था। दिल्ली एनसीआर दुनिया का सबसे प्रदूषित क्षेत्र माना जाता है। इसलिए सरकार ने यहां धुएं को कम करने के लिए बिजली और बैटरी चलित यातायात व्यवस्था को विकसित करने की दीर्घकालिक योजना पर काम शुरू किया है, जिसमें ये प्रोजेक्ट भी शामिल है।
टिप्पणियाँ