अयोध्या से लौटने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए बुंदेलखंड जायेंगे. शनिवार को झांसी में मंडल के विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. दोपहर में झांसी पहुंचने के बाद रात्रि विश्राम झांसी करेंगे और फिर रविवार को दतिया और उसके बाद ललितपुर जाने का कार्यक्रम है.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे झांसी पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ, झांसी पुलिस लाइन के हेलीपैड से सीधे आयुक्त सभागार जाएंगे. आयुक्त सभागार में शाम 4 बजे जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. उसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर समीक्षा बैठक शुरू होगी. इस बैठक में मंडल के विकास कार्य व कानून -व्यवस्था की समीक्षा होगी. शाम को 5 बजकर 30 मिनट से स्थलीय निरीक्षण शुरू होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार को सुबह प्रातः 8 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड से दतिया जायेंगे. दतिया में मां पीतांबरा पीठ जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री चिरगांव के गुलारा पहुंचेंगे. वहां पर ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. उसके बाद वहां से ललितपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
ललितपुर में जल जीवन मिशन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. उसके बाद सुबह जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. ललितपुर जनपद के अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. दोपहर बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.. मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तैयारियों पूर्ण कर ली गई है.
टिप्पणियाँ