Haji Mohammad Iqbal’s 350 bigha land attached
अब तक 650 बीघा जमीन सरकार के कब्जे में
चित्र – हाजी इकबाल
पश्चिम यूपी डेस्क
सहारनपुर में गैंगस्टर एक्ट में वांछित खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल की 350 बीघा जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। अब तक हाजी इकबाल की 650 बीघा जमीन और 50 से ज्यादा सम्पत्तियों पर योगी सरकार ने कुर्की का नोटिस चस्पा करा दिया है।
बसपा के एमएलसी रहे हाजी इकबाल को पश्चिम यूपी का सबसे बड़ा खनन माफिया माना जाता है। योगी और मोदी सरकार ने इस पर शिकंजा कसा हुआ है । एनजीटी ने हाजी पर यमुना में अवैध खनन मामले में 50 करोड़ की रिकवरी निकाली हुई है। पुलिस प्रशासन की एसआईटी जांच के बाद लगाए गए गैंगस्टर एक्ट में 50 से ज्यादा सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है। हाल ही में नसीम नाम के मजदूर को जेल भेजा गया है। नसीम के नाम से हाजी इकबाल ने 300 बीघा जमीन ली हुई थी।
गुरुवार को एक और जांच के बाद ग्लोकल यूनिवर्सिटी के पास हाजी की 350 बीघा जमीन की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने उसे भी कुर्क करने का बोर्ड लगा दिया है। यानी अब तक 650 बीघा जमीन सरकार ने अपने कब्जे में ले ली है। अब यूपी में तीन शुगर मिलों को भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। हाजी मोहम्मद इकबाल और उसका भाई महमूद अली (पूर्व एमएलसी) पुलिस की गिरफ्तारी के डर से परिवार सहित भूमिगत हैं।
टिप्पणियाँ