गौतस्करों से मुठभेड़,
उत्तर प्रदेश समाचार,
यूपी में गौतस्कर,
यूपी में गौकशी,
………………………………………………..
पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गौकशी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। रामपुर, मुरादाबाद, शामली जिलों में गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई हैं। एक को गोली भी लगी है। रामपुर पुलिस के अनुसार गौकशी मामले में फरार शावेज को प्रानपुर के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। शावेज के पास से तमंचा कारतूस भी मिले हैं और उसके पैर में गोली लगी है। उसका इलाज कराया जा रहा है। मुठभेड़ में शावेज के दो साथी फरार हो गए हैं।
मुरादाबाद के मूंढापांडे के पास हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी जाकिर पकड़ा गया है। जबकि बिलारी थाने में गौकशी मामले में फरार चल रहा यामीन गले मे तख्ती लगा कर पहुंचा और आत्मसर्पण कर दिया। शामली पुलिस के मुताबिक मन्ना माजरा गांव में गौकशी करने वाले मनव्वर और जायुल को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके घर पर छापा मारा था, जहां गाय के अवशेष मिले थे। आरोपी छत के रास्ते कूद कर फरार हो गए थे।
शामली में ही गौकशी मामले में फरार चल रहे दो भाईयों शहजाद और फरमान के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। पुलिस ने मोहल्ले में मुनादी भी करवाई है। योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद गौहत्याओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है। अपराध समीक्षा बैठकों में पश्चिम यूपी के सभी जिलो के एसएसपी प्रमुखता से गौकशी विषय पर चर्चा कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ