पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम के शिब्दा ग्राम में पढ़ाई न छोड़ने पर एक बहू को उसके ससुराल वालों ने पहले मारा-पीटा और उसके मुंह में जहर डालकर उसके हत्या की कोशिश की। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने गुस्करा पुलिस चौकी में गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मीना खातून नाम की महिला वर्तमान समय में बर्दवान के राज कॉलेज में एम. ए. की छात्रा हैं। तकरीबन तीन वर्ष पहले मीना खातून ने शिब्दा ग्राम के मोहम्मद नासिर के साथ प्रेम विवाह किया था। तभी से उनके पति और ससुराल के लोग उन पर पढ़ाई छोड़ने का दबाव बना रहे थे। जब मीना राजी नहीं हुई तो गुरुवार को उसके पति और ससुर ने मिलकर पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसके मुंह में जहर डालकर उसके हत्या की कोशिश की। मीना के मायके वालों की मदद से पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई और मीना को अस्पताल पहुंचाया गया। मीना के पति और ससुर फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस को उनकी तलाश है।
टिप्पणियाँ