अंडमान सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) के प्रभाव में ओडिशा में संभावित तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार ने 18 जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और जरूरी तैयारी रखने के लिए कहा है।
राज्य के विशेष राहत कमिश्नर ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर सतर्क रहने के लिए कहा है। जिन जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है उनमें गंजाम, गजपति, पुरी, खोर्धा, जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, नयागढ़, कटक, मयुरभंज, केन्दुझर, ढेंकानाल, मलकानगिरि, कोरापुट, रायगडा और कंधमाल जिले शामिल हैं।
पत्र में 24 घंटे का जरूरी ऑपरेशन कार्यालय एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए कहा गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के संबंध में तैयारी रखने के लिए कहा गया है। इसी तरह समस्त तूफान आश्रय स्थलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रखंड विकास अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अंडमान सागर में चक्रवाती परिसंचरण 6 मई तक कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा। इसके बाद इसके तूफान का रूप लेने की संभावना है। इस संभावित तूफान की दिशा क्या होगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने अभी से इसका मुकाबला करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ