पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद जिले में 35 वीं वाहिनी की सीमा चौकी मदनघाट के निकट बीएसएफ जवानों ने भारतीय सीमा में घुस आए चार बांग्लादेशी मछुआरों को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार मंगलवार को ये मछुआरे ईएफसीबी बोट से पद्मा नदी में मछली पकड़ने आये थे। इसी दौरान इन्होंने सीमा अतिक्रमण कर दिया और भारतीय सीमा में घुस आए। मौके पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने तत्काल कर्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया। हिरासत में लिए गए मछुआरों की पहचान रबीउल हुस्सैन, रराफिमुल इस्लाम, सुजीद बिस्वास और दीपक बिस्वास के तौर पर हुई है। बीएसएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार के चारों मछुआरों तथा ईएफसीबी बोट की जांच करने के बाद किसी पूर्व अपराध में लिप्त न होने के कारण सभी को मानवीय तथा सद्भावना के आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया। पूछताछ में सभी ने स्वीकारा कि वे सभी ज्यादा मछली पकड़ने के लालच में भारतीय सीमा में घुस गए थे। 35 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर सतीश कुमार डोगरा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पकड़े गए लोगों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए और दोनों देशों के बॉर्डर गार्डिंग फोर्स के आपसी सहयोग और सद्भवाना को बनाये रखने के लिए कुछ निर्दोष बांग्लादेशियों को सकुशल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया जाता है।
टिप्पणियाँ