राजस्थान के दौसा में दुष्कर्म पीड़िता की पहचान को उजागर करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। चौकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्लू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को डीजीपी एमएल लाठर को पत्र लिखा है। सोलंकी ने सोमवार शाम को अपने फेसबुक अकाउंट से दौसा गैंगरेप मर्डर प्रकरण की पीड़िता की पहचान को उजागर करते हुए उसके परिवार के सदस्यों की तस्वीर एक पोस्ट में शेयर की।
इस वीडियो में पीड़िता के परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ नजर आ रहे है। पोस्ट में पीड़िता की पहचान को उजागर किया जा रहा है। इस पोस्ट को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोलंकी पर आईपीसी की धारा 228 ए का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए दुष्कर्म पीड़िता की पहचान को उजागर करने पर सोलंकी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर जल्द कानूनी कार्रवाई करने और 3 दिन के अंदर उसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजने के निर्देश भी दिए हैं। शर्मा ने मंगलवार सुबह ही डीजीपी को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
टिप्पणियाँ