पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, जिसके बाद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है। उन्होंने अहंकारी-आत्मुग्ध बौने अर्धरथी युग-रावण तक कह डाला। साथ ही कुमार ने यह भी कहा है कि देखते हैं तेरा दशहरा कब तक टलता है।
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘पूरे एक युग बाद पैदा हुईं करोड़ों भारतीयों की चेतना-सम्पन्न आशाओं की हत्या करके झपटे हुए, इन दो सरकारों के रथ पर चढ़े हुए, हे ‘अहंकारी-आत्मुग्ध बौने अर्धरथी युग-रावण’, तेरे पास अगर सरकारी रथ है तो मेरे पास मेरे राघवेंद्र राम का यह सम्बल है। देखते हैं तेरा दशहरा कब तक टलता है।’
पूरे एक युग बाद पैदा हुईं करोड़ों भारतीयों की चेतना-सम्पन्न आशाओं की हत्या करके झपटे हुए, इन दो सरकारों के रथ पर चढ़े हुए, हे “अहंकारी-आत्मुग्ध बौने अर्धरथी युग-रावण” ,तेरे पास अगर सरकारी रथ है तो मेरे पास मेरे राघवेंद्र राम का यह सम्बल है।देखते हैं तेरा दशहरा कब तक टलता है😍🇮🇳💪🏼 pic.twitter.com/sJ2QPWNRbd
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 2, 2022
ऐसे में माना जा रहा है कि कुमार विश्वास ने दो सरकारों के रथ पर चढ़े हुए का जिक्र पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए किया है। साथ ही उन्होंने अहंकारी-आत्मुग्ध बौने अर्धरथी बताते हुए कहा है कि तेरे पास सरकारी रथ है तो मेरे पास भगवान राम का सम्बल है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए गये एक बयान को लेकर पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने कहा कि इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर राजनीतिक मकसद से दर्ज की गई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि जहां लगे कि कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया जा रहा है, वहां कोर्ट का दखल देना जरूरी हो जाता है। प्राथमित तौर पर कुमार विश्वास पर मामला नहीं बनता है।
टिप्पणियाँ