1- पिता-पुत्र के अपहरण मामले में सपा नेता समेत छह गिरफ्तार
मीरजापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार से तीन दिन पूर्व 45 वर्षीय अधेड़ का अपहरण दिनदहाड़े किए जाने के मामले में मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सपा नेता समेत छह लोगों को रविवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व पैसे के लेनदेन कारण छोटेलाल का अपहरण कर लिया गया था। जबकि चार माह पूर्व छोटेलाल के पुत्र का भी अपहरण कर लिया गया था।
2- पाठ्यक्रम में वेद, गीता, रामायण का समावेश
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हम इस सत्र से लागू करने जा रहे हैं। उत्तराखंड इसे लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पष्ट कहा गया है कि शिक्षा नीति भारतीय ज्ञान परंपराओं के आधार पर होनी चाहिए। राज्य अपना पाठ्यक्रम भी 30-40% तक तय कर सकते हैं। हम अपने राज्य में वेद, गीता, रामायण, उत्तराखंड के इतिहास का भी पाठ्यक्रम में समावेश करेंगे। जनता और शिक्षाविदों की राय लेकर इन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
3- दुर्गापुर हवाई अड्डे पर क्रैश लैंडिंग से 40 घायल
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट पर काल बैसाखी तूफान में फंसने की वजह से स्पाइसजेट के एक विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है। इसमें सवार कम से कम 40 यात्रियों को चोटें आई हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
4- गौतमबुद्धनगर ( नोएडा) में 31 मई तक धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से प्रशासन ने यहां फिर से सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। यहां 31 मई तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही किसी सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ न जुटने देने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर कोरोना के 117 नए मामले सामने आए हैं।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 26 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 19,500 हो गए हैं। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अभी कोरोना की रफ्तार जारी है। रविवार को दिल्ली में कोविड के 1485 मामले दर्ज किए गए हैं।
6- महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी करने वालों को तोहफा दिया है। सरकार ने एक मई से लागू सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 26वें दिन स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
8- आईपीएल : सीएसके ने हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (99 रन) और डेवोन कॉनवे (85 नाबाद) की बेहतरीन पारियों के दम पर 202 रन बनाए। इसके बाद चेन्नई के दिए 203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई।
9- प्रधानमंत्री शरीफ के खिलाफ नारेबाजी, इमरान खान समेत 150 पर मुकदमा दर्ज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा के दौरान मस्जिद-ए-नबवी परिसर में उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समेत 150 अन्य लोगों के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार आरोपितों में इमरान खान के अलवा पूर्व मंत्री भी इस सूची में शामिल हैं।
10- अमेरिकी हथियारों की खेप को रूस ने बनाया निशाना
यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा में अमेरिका और यूरोपीय देशों से आई हथियारों की खेप को रूसी मिसाइलों ने निशाना बनाया है। ओडेसा के नजदीक स्थित सैन्य हवाई पट्टी को भी नष्ट कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि हमले में उच्च क्षमता वाली ओनिक्स मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है।
टिप्पणियाँ