श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महंत नृत्य गोपाल दास जी का स्वास्थ्य अब काफी ठीक है. उन्हें शुक्रवार की शाम को लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. लखनऊ मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनको एम्बुलेंस से अयोध्या ले जाया गया. अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ आयु की प्रार्थना करती है. महंत जी बेहतर महसूस कर रहे हैं. मिलने जुलने वाले लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को ही उनके स्वास्थ्य में सुधार होना शुरू हो गया था. बता दें कि गत रविवार को अचानक महंत जी का स्वास्थ्य खराब हो गया था. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पाया गया कि ८4 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास जी के किडनी और पेशाब में इन्फेक्शन था.
मेदांता अस्पताल में पांच दिनों तक भर्ती रहने के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ. उल्लेखनीय है कि नृत्य गोपाल दास जी का जन्म मथुरा में वर्ष 1938 में हुआ है. केवल 12 वर्ष की आयु में ही उन्होंने संन्यास ले लिया था और मथुरा से अयोध्या आ गए थे. अयोध्या आने के बाद वे वाराणसी गए. वाराणसी में उन्होंने संस्कृत एवं वेद आदि का अध्ययन किया. शिक्षा पूर्ण करने के बाद वे वर्ष 1953 में अयोध्या लौटे.
टिप्पणियाँ