उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भ्रष्टाचार के आरोप में प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।
प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त को निलंबित के साथ अनुशासनिक कार्रवाई। उनपर संभल में तैनाती के दौरान वाहनों के क्रय पंजीयन में अनियमितता का आरोप है। छह अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारियों को आरोपपत्र जारी किया गया है।वित्तीय अनियमितता, कार्यों में लापरवाही, मानक विरुद्ध निर्माण समेत कई आरोप हैं। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जलाली, अलीगढ़, राजकुमार पर अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बहुआ, फतेहपुर रहने के दौरा बरातघर के नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, कदौरा जिला जालौन सुनील कुमार सिंह पर कान्हा गोशाला प्रबंधन में लापरवाही बरतने का आरोप है।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टांडा राम पूजन श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्नाव में कार्यरत रहने के दौरान स्वच्छ भारत मिशन में अनुबंधित फर्म की ओर से अनियमितता की गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धौर, टांडा, जिला बरेली देवेंद्र प्रताप गौतम पर निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोहाण जिला हमीरपुर दीपालिका यादव पर आरोप है कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिधूना (औरैया) के पद पर रहते हुए ठेकेदारों से भुगतान धनराशि से 35 प्रतिशत कम का कार्य कराया।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कदौरा, जालौन सुनील कुमार सिंह पर आरोप है कि अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बिधूना (औरैया) के कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान धनराशि से 35 प्रतिशत कम धनराशि का कार्य कराया गया है।
टिप्पणियाँ