पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पंचूर गांव में इन दिनों रौनक और उत्साह का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव में अपनी मां से मिलने आ रहे हैं। योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद कभी घर नहीं आए, जबकि बीते समय उनके पिता का देहांत भी हो गया था। योगी आदित्यनाथ 3 मई से तीन दिनों तक उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनका हरिद्वार और यमकेश्वर जाने का कार्यक्रम है। हरिद्वार में 3 मई को यूपी पर्यटन विभाग के होटल का शुभारंभ करेंगे और संत समाज से भेंट करेंगे।
सीएम योगी इसी दिन यमकेश्वर जाएंगे और गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में अपने गुरु बैद्यनाथ की प्रतिमा जा अनावरण करेंगे। इस दौरान वो अपने पंचूर गांव में अपने घर मां से मिलने जाएंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि उनकी मां से मिलने की बहुत इच्छा है। स्मरण रहे कि वो 2020 में अपने पिता के देहांत पर भी वे घर नहीं आये थे। सन्यास जीवन में जाने के बाद वो पहले दो तीन साल में गांव आते थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद और उससे पहले यानि करीब 7 सालों से घर नहीं आए। सीएम योगी पहले भी जब कभी घर आते तो कुछ समय रुक कर बाहर निकल जाते थे और फिर गांव में लोगों से मिलते थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना परिवारजनों के बीच चर्चा में है।
पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ के घर में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक रेणु रावत और डीएम डॉ विजय सिंह, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी के घर के दौरे को लेकर सुरक्षा कारणों की वजह से ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है। उनके भाई-बहनों को ये तो पता है कि वो आने वाले हैं, लेकिन कब आएंगे, यह बात उन्हें भी पता नहीं है। सीएम योगी के इस दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी साथ होंगे। उत्तराखंड और यूपी के बीच सम्पत्तियों के बंटवारे को लेकर एक बैठक भी कार्यक्रम में तय की गई है। ऐसी बैठकें पहले भी हुई हैं। योगी आदित्यनाथ 5 या 6 मई की सुबह केदारनाथ जाएंगे। इस बारे में भी तैयारियां की जा रही हैं।
टिप्पणियाँ