1- प्रधानमंत्री आज संयुक्त सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज को न्यायमूर्ति एनवी रमण की मौजूदगी में मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को दी गई है। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एनवी रमना और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल होंगे।
2- चारधाम यात्रियों को कोरोना टेस्टिंग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य नहीं
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्टिंग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य नहीं है। पूर्व की भांति पंजीकरण अनिवार्य है। जांच को लेकर यात्रियों में संशय बना हुआ था जो अब दूर हो गया है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड़ से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है।
3- यूपी में अब तक 45,773 लाउडस्पीकरों को हटाया गया
उत्तर प्रदेश में शोरगुल पर सीएम योगी का एक्शन जारी है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न धार्मिक स्थलों से अब तक 45,773 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है, जबकि 58,861 लाउडस्पीकरों के ध्वनि स्तर को कम कर मानक के अनुसार लाया गया है।
4- पटियाला में आज शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद
पटियाला में आज सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गई हैं। पटियाला एसएसपी नानक सिंह ने कहा है कि तथ्यात्मक जानकारी पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जाएगी। सभी लोग उसी पर विश्वास करे। यदि कोई गलत सूचना फैलाने की कोशिश करता है तो आप उस पर विश्वास न करें। बता दें कि शुक्रवार को खालिस्तान समर्थकों और शिवसेना (बाल ठाकरे) के बीच झड़प के बाद पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं।
5- ट्रेनों के साधारण कोचों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे यात्री
रेल यात्री अब लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों के साधारण कोचों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इसमें मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। अंबाला डिवीजन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली गोल्डन टेंपल, शालीमार, छत्तीसगढ़, अकालतख्त समेत 32 ट्रेनों में मई और जून से जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो जाएगी। अब तक इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने पर ही सफर हो रहा था।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए मामले सामने आए हैं, 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18,684 हो गई है। बता दें कि देश में अब तक 4,30,75,864 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,33,377 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,23,803 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,89,90,935 पहुंच गया है।
7- मध्य प्रदेश ने जीता सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का खिताब
मध्य प्रदेश ने दूसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने साई-अकादमी को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
8- आईपीएल : लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हरा दिया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने आठ विकेट पर 153 रन बनाए और पंजाब को 154 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स की यह इस सीजन पांचवीं हार है और सातवें नंबर पर है। वहीं इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में छह जीत के साथ नंबर तीन पर पहुंच गई है।
9- संयुक्त राष्ट्र ने काबुल में मस्जिद पर हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक रमिज अलकबरोव ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक मस्जिद पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा की है। काबुल की एक मस्जिद में शुक्रवार को विस्फोट हुआ था। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार इस हमले में 10 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में लगभग 50 लोगों के मारे जाने की सूचना दी गई।
10- इथियोपिया में मुस्लिमों की हत्या के आरोप में 370 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
इथियोपिया के उत्तरी राज्य अमहारा में अंतिम संस्कार समारोह के दौरान कम से कम 20 मुसलमानों की हत्या के आरोप में 373 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह हमला मंगलवार को गोंदर शहर में उच्च पदस्थ अधिकारी के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ। यह घटना कथित तौर पर एक मस्जिद और एक चर्च के बीच विवादित कब्रिस्तान को लेकर हुए संघर्ष के कारण हुई।
टिप्पणियाँ